Instructions of SSC Coaching programmed for the post of Jr. Hindi Translator, 2024
1. यह मैं गारंटी देता हूं कि कि जो भी विद्यार्थी इस कोचिंग को ईमानदारी से और नियमित रुप से करेगा, वह 100% एसएससी की पहले चरण की परीक्षा में अवश्य पास हो जायेगा।
2. यह कोचिंग 5 महीने आनलाईन होगा और अंतिम 1 महीना आफलाईन (Face to face method) होगा।
3. आनलाईन में सुबह 6 से 8 बजे तक लगातार 2 घंटे का एक स्लाट रहेगा और रात 8 से 10 बजे तक दूसरा स्लाट रहेगा । इस प्रकार प्रतिदिन 4 घंटे का अभ्यास होगा।
4. शनिवार और रविवार को बंद रहेगा ।
5. 5 महीने तक 108 दिनों में 432 घंटे का अभ्यास होगा और अंतिम महीने में 23 दिनों मे 92 घंटे का माक टेस्ट लगातार होगा।
6. इस पूरे कोचिंग में 2003 से लेकर 2023 (20 साल के) तक की परीक्षा के प्रश्न पत्र प्रेक्टिस करवाए जाएंगे।
7. उक्त प्रोग्राम में 2400 MCQ (1200+1200) के अतिरिक्त विपरीतार्थक शब्द (300), पर्यायवाची शब्द चयन (310), अवतरण/उद्धरण अभ्यास(130), गूढार्थी प्रकार गद्यांश (110), वाक्य क्रम स्थापन (150), त्रुटियुक्त वाक्य खोज/ विश्लेषण/ पहचान (100), रिक्त स्थान पूर्ति तकनीक (100), वाक्य में विलोम शब्द खोज/ विश्लेषण/ पहचान (75) वर्तनी की त्रुटियों की खोज/विश्लेषण/ (100) एक शब्द में प्रकट अभ्यास (85), मुहावरे/लोकोतियां अभ्यास (140) और विविध प्रकार के 100 अभ्यास कराये जायेंगे।
8. इनके अतिरिक्त, Common erros in noun (125), pronoun (120), adjective (130), verbs(130), Sub-verbs (140), will/shall/should/would/could की जानकारी और अभ्यास (110), Adverb (135), Conjugation (130), Preposition (140) की जानकारी और अभ्यास, Spotting errors (150), sentence completion fillings (150), Synonym/Antonym (130), Word orders(100), Sentence orders (100), Comprehension (120), Cloze test (170), narration (120), Idioms and phrases(130), Active & passive voice (1600, Spelling errors (150), One word substituion (140) अभ्यास कराये जायेंगे। कुल मिलाकर अंग्रेजी और हिंदी के 5500 से 6000 तक प्रश्नों पर पुनरावर्ती प्रक्रिया से oxford mehod पर अभ्यास कराया जाएगा।
9. इसलिए इस पूरे कोचिंग में 432 घंटे का अर्थात 108 दिनों का समय निर्धारित किया गया है।
10. जो भी विद्यार्थी इस प्रोग्राम को करेगा निश्चित है कि वह परीक्षा पास करेगा ही। लेकिन यह पांच महीने का एक तपस्या है, एक ध्यान है और एक चुनौती है। इसलिए इसमें भाग लेने के लिए उसी विद्यार्थी को आना चाहिए जिसके दिल में SSC Qualify करने का जुनून और त्याग की भावना हो।
11. Total fee : Rs.31,440/- (per student)
12. Fee deposition mode- Adv deposit= 25% i.e. 7860/-(Remaining balance is to be given in 3 equal instalments @25% in February, March & Apri,2024)
13. अंतिम महीने में विद्यार्थियों के माक टेस्ट देखने के बाद उसे SSC Tier-I की परीक्षा में बैठने या न बैठने का परामर्श दिया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने का परामर्श मिल जाता है और वह परीक्षा में बैठने के बावजूद फेल हो जाता है, तब उसकी सारी फी वापस कर दिया जायेगा। परंतु परीक्षा में बैठने का परामर्श न मिलने के बावजूद वह परीक्षा में बैठ जाता है और आखिरकार फेल हो जाता है तो वैसे विद्यार्थियों का शुल्क वापस नहीं लौटाया जाएगा।
14. इच्छुक विद्यार्थी पूरी तरह सोच विचार करने के बाद इस कोचिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। न्युनतम 5 विद्यार्थी होने के साथ ही प्रोग्राम आरंभ कर दिया जायेगा।
15. Steps for applying:
1. Go to the page SSC APPLICATION
2. Read all the instructions properly and click the APPLY button.
3. Fill all the mandatory information.
4. Upload PHOTO and SIGNATURE.
5. check all the data and finally click on the submit button.
6. After submission take a printout of the application form and await approval.
7. After approving the application receive mail in the email id.
8. Now click on the payment link and visit the payment page.
9. Finally choose any payment option fill in all the necessary information and finally submit.
10. Process done.
डा. मोहन कोईराला
STAR20